logo

बड़ी खबर : आंध्रप्रदेश में ट्रेन हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 13 यात्रियों की मौत

a910.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

आंध्रप्रदेश में एक ट्रेन हादसा हुआ। आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में 2 पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में कई 3 बोगिया बेपटरी हो गई। 13 यात्रियों के मौत की सूचना मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन की विशाखापट्टनम-रगड़ा पैसेंजर ट्रेन से टक्कर हो गई। रेलवे के वरीय अधिकारियों ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन एंबुलेंस साथ घटनास्थल पर पहुंचा है। एनडीआरएफ को भी सूचित किया गया है। पीएम मोदी ने मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। 

सीएम एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया 

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बेहतर ईलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेना देने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों का आदेश जारी किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N