logo

राष्ट्रपति से मिले नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का दावा पेश; 9 जून को शपथ

modi_murmu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
NDA संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने के दावा पेश किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नई सरकार गठन करने का न्योता दिया। 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का थपथ लेंगे। राष्ट्रपति  से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 18वीं लोकसभा बनने जा रही है। 18 का बहुत महत्व है। 18वीं लोकसभा युवा और नई ऊर्जा और कुछ कर गुजरने वाली लोकसभा होगी। 


देश की आशाओं-आकाक्षांओं को पूरा करने में कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा, '18वीं लोकसभा बनने जा रही है। 18 का बहुत महत्व है। 18वीं लोकसभा युवा और नई ऊर्जा और कुछ कर गुजरने वाली लोकसभा होगी। ये वो 25 साल हैं जो अमृतकाल के 25 साल हैं। हम उन सपनों को पूरा करने जा रहे हैं। 18वीं लोकसभा इन सबका पड़ाव है। हमें देश की तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में देश जिस गति से आगे बढ़ा, समाज के हर वर्ग में परिवर्तन साफ-साफ देखा जा सकता है, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। 18वीं लोकसभा के हमारे 5 साल के कार्यकाल में हम उतने ही समर्पण भाव में देश की आशाओं-आकाक्षांओं को पूरा करने में कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे।

Tags - Narendre ModiPresident Draupadi Murmunarendre Modi meet President Draupadi Murmu