logo

अब उड़कर भी खतरनाक मिशन को अंजाम दे सकेंगे भारतीय सैनिक, जानें कैसे

jacpet1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय सैनिक अब उड़कर खतरनाक मिशन को अंजाम दें सकेंगे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जवानों के लिए बैटरी वाला जेटपैक सूट तैयार करने जा रहा है। इसे पहनकर जवान उड़कर ऑपरेशन को अंजाम दे सकेंगे। सूट को पहनकर जवान 10-20 मिनट तक की उड़ान भर सकते हैं लेकिन जो प्लेटफार्म हमारे देश में तैयार किया जा रहा है, उसमें उड़ने की अवधि को ज्यादा समय तक करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि दो घंटे तक उड़ान भरी जा सके। साथ में वह कुछ वजन भी ले जा सकते हैं।


DRDO ने जेटपैक सूट बनाने का अध्ययन शुरू किया 
रक्षा मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज के अनुसार, DRDO ने जेटपैक सूट बनाने की संभावनाओं को लेकर अध्ययन शुरू किया है। इसके तहत सबसे पहले इसका एक प्रोटोटाइप बनाया जा रहा है। यह प्रोटोटाइप बाजार में मौजूद जेटपैक इंजन से भिन्न होगा। अभी तक जो जेट इंजन इस्तेमाल हो रहे है, वे माइक्रो गैस टरबाइन इंजन होते हैं। लेकिन डीआरडीओ गैस टरबाइन इंजन के बजाय बैटरी चालित इलेक्ट्रो डक्टेड फैन्स (ईडीएफ) तैयार करेगा। इसे वियरेबल ह्यूमन फ्लाइट प्लेटफार्म का नाम दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ महीनों में डीआरडीओ द्वारा जेटपैक सूट तैयार कर लिए जाने की संभावना है, जिसके बाद उसका परीक्षण सेनाओं द्वारा किया जाएगा।


दुर्गम स्थानों-जंगलों में अभियान के लिए उपयुक्त
यह यूनिफार्म सर्जिकल स्ट्राइक जैसे अभियानों, दुगर्म स्थानों पर हमला करने, जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियानों के लिए कारगर होगी। एक बार यह सूट बन गया तो फिर अर्धसैनिक बलों को भी उसका लाभ मिलना तय है, जो नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\