जशपुर, छत्तीसगढ़
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के जशपुर में 10,000 से अधिक ‘माय भारत’ युवा स्वयंसेवकों के साथ पदयात्रा करेंगे। बिरसा मुंडा की विरासत और आदिवासी समुदायों तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करने के लिए यह पदयात्रा की जाएगी।
इस पदयात्रा के आयोजन का उद्देश्य जनजातीय विरासत का स्मरण करना, समावेश को बढ़ावा देना और जनजातीय समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।