द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी से हड़कंप मच गया है। देर रात 12:54 बजे 6 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी पाने वाले स्कूलों में डीपीएस, मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और भटनागर इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
बढ़ाई गई स्कूलों की सुरक्षा
मिली जानकारी के अनुसार श्रीनिवासपुर के कैम्ब्रिज स्कूल ने सुबह 6:23 बजे और अमर कॉलोनी के डीपीएस स्कूल ने 6:34 बजे ईमेल देखा। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली। फिलहाल कुछ भी ,संदिग्ध नहीं मिला है। सभी स्कूलों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
स्कूल के परिसरों में रखी गई विस्फोटक
ईमेल में लिखा गया कि स्कूल परिसरों में कई विस्फोटक रखे गए हैं, जो बड़ी तबाही मचा सकते हैं। धमकी देने वाले ने कहा कि वह जानता है कि 13 और 14 दिसंबर को स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। साथ ही कहा कि स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय अपने छात्रों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं। उसने ईमेल का जवाब देने और उसकी मांगें पूरी करने की बात कही है। ऐसा न करने पर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
4 दिन पहले भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस समय धमकी देने वाले ने 30 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) की मांग की थी। एहतियात के तौर पर उन स्कूलों को खाली करा लिया गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और स्कूलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।