logo

जम्मू-कश्मीर : 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए लोगों पर डाला जा रहा है दबाव, देश भक्ति थोपने की चीज़ नहीं- महबूबा मुफ्ती

mehbooba.jpg

डेस्क:
जम्मू-कश्मीर(Jammu & kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती(Mehbooba mufti) ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए लोगों पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि लोगों पर तिरंगा खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि देशभक्ति(Patriotism) अंदर से आती है।  यह थोपी नहीं जा सकती।

 

 

 

आगामी स्वतंत्रा दिवस के लिए की जा रही है तैयारी
केंद्र सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा फहराने या प्रदर्शित करने की अपील की गई है। इसी अभियान के तहत किये जा रहे प्रचार-प्रसार का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मुफ्ती ने कहा है, ''दक्षिण अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा निगम के एक वाहन से लगे लाउडस्पीकर से यह एलान किया जा रहा है कि इस इलाके का हर दुकानदार हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा खरीदने के लिए 20 रुपये जमा करे।"

छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को पैसे देने के लिए किया जा रहा है बाध्य
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि देशभक्ति अंदर से आती है। यह थोपी नहीं जा सकती।उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिस तरह से छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को पैसे देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ऐसा जताया जा रहा है कि कश्मीर दुश्मन का इलाका है और यहां कब्जा किया जा रहा है।