डेस्क:
जम्मू-कश्मीर(Jammu & kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती(Mehbooba mufti) ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए लोगों पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि लोगों पर तिरंगा खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि देशभक्ति(Patriotism) अंदर से आती है। यह थोपी नहीं जा सकती।
The manner in which J&K admin is forcing students, shopkeepers & employees to pay for national flag to hoist it is as if Kashmir is an enemy territory that needs to be captured. Patriotism comes naturally & can’t be imposed. pic.twitter.com/FdMDBrouev
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 24, 2022
आगामी स्वतंत्रा दिवस के लिए की जा रही है तैयारी
केंद्र सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा फहराने या प्रदर्शित करने की अपील की गई है। इसी अभियान के तहत किये जा रहे प्रचार-प्रसार का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मुफ्ती ने कहा है, ''दक्षिण अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा निगम के एक वाहन से लगे लाउडस्पीकर से यह एलान किया जा रहा है कि इस इलाके का हर दुकानदार हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा खरीदने के लिए 20 रुपये जमा करे।"
छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को पैसे देने के लिए किया जा रहा है बाध्य
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि देशभक्ति अंदर से आती है। यह थोपी नहीं जा सकती।उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिस तरह से छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को पैसे देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ऐसा जताया जा रहा है कि कश्मीर दुश्मन का इलाका है और यहां कब्जा किया जा रहा है।