logo

पिकअप वैन ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, मौके पर ही 9 लोगों की मौत; 11 घायल 

AQK1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुआ है। यहां एक बोलेरो पिकअप वैन सड़क किनारे खड़ ट्रक से टकरा गई। वैन में 15 लोग सवार थे। इसमें से 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। 

फिरजपुर के डिप्टी कमिश्नर ने पुष्टि की कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोहों में वेटर का काम करने वाले थे। वे जलालाबाद में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। गुरुहरसहाय के विधायक फौजा सिंह सराड़ी ने कहा कि पंजाब सरकार मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। साथ ही, घायलों का इलाज सरकार की ओर से करवाया जाएगा। 

Tags - National News National Hindi News Road Accident 9 killed