द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए संकटग्रस्त एवं लुप्तप्राय जानवरों का घर है। इस दौरान पीएम मोदी के वनतारा में बिताए गए समय का वीडियो और फोटो सामने आया, जिसमें वह शेर के शावकों के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।शावकों को गोद में उठाकर किया दुलार
बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने शावकों को गोद में उठाया और उन्हें दूध पिलाते हुए दुलार किया। उन्होंने एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेड लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजातियों के बच्चों के साथ खेलते हुए उनका आहार भी खिलाया। इनमें से एक सफेद शेर का बच्चा विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि उसका जन्म इसी वनतारा केंद्र में हुआ था और उसकी मां को रेस्क्यू कर यहां लाया गया था।
वन्यजीव अस्पताल का किया दौरा
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने वनतारा के वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया, जहां जंगली जानवरों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां MRI, CT स्कैन, ICU जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं हैं। इसके साथ ही एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी और दांतों के इलाज के लिए भी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अस्पताल के MRI रूम का भी निरीक्षण किया।