logo

पुलिसकर्मियों ने सुबह ली ईमानदारी की शपथ, शाम को  जुआखाने में पहुंच गये वसूली करने, चौकी प्रभारी सहित 4 सस्पेंड

pulis.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
यूपी के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसे लेकर आगरा पुलिस अब लगातार सवालों के घेरे में हैं। वसूली में कार्रवाई के बाद भी खाकी वर्दी वालों में अधिकारियों का खौफ कायम नहीं है। पिछले 3 दिनों ने 7 को निलंबित कर दिया है। जहां शाहगंज में प्रशिक्षु दारोगा और 2 सिपाहियों को टप्पेबाजों से वसूली में गुरुवार को निलंबित किया गया था। वहीं, शनिवार शाम को एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में जुआ लूटने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत 4 को सस्पेंड कर दिया गया।
पुलिस आयुक्त के आदेश पर शनिवार की सुबह थानों में पुलिस ने ईमानदारी की शपथ ली थी। लेकिन सुबह शपथ लेने वाले शाम तक शपथ का मतलब भूल गए। ट्रांसयमुना चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर जुआ लूटा। इसके बाद पकड़े गए आधा दर्जन जुआरियों से वसूली कर उन्हें छोड़ दिया। एक घंटे में यह चर्चा क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई।  
पुलिस की करतूत की गोपनीय सूचना मिलने के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने जांच कराई और मामला सही पाए जाने के बाद चौकी प्रभारी ट्रांसयमुना योगेश,उप निरीक्षक आशीष पुंडरी, कांस्टेबल विशाल राठी,कांस्टेबल कपिल कुमार को सस्पेंड कर दिया।
ये घटना शाम करीब सात बजे की है। ट्रांसयमुना फेस वन में अमित का मकान है। उसने हाल ही में कॉलोनी में अपना मकान बेचा है। उसे अच्छी रकम मिली थी। उसके घर जुए की सूचना इलाके में जुआ कराने वाले पचौरी गैंग ने परिचित पुलिसकर्मीयों को दी।  बताया गया कि फड़ पर ही पांच-सात लाख रूपये मिल जाएंगे। 2 सिपाही बाइक से पहुंचे। बाइक को हेरीटेज स्कूल के पास खड़ा किया। मौके पर जो भी मिला उसे पकड़कर चौकी पर ले गए। कुछ देर बाद आरोपित चौकी से बाहर आ गए। चौकी के पास ही मुंशी नाम से चर्चित एक व्यक्ति ने मध्यस्थता कराई। इलाके में हल्ला मचा हुआ है। आरोपियों ने ही अपने परिचितों को बताया कि पुलिस ने फड़ पर मिली राशि भी रख ली और उसके बाद छोड़ने के लिए आर्थिक दंड लगाया। इसके बाद यह मामला देर रात अधिकारियों तक पहुंच गया। डीएसपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामले में चौकी प्रभारी ट्रांसयमुना योगेश, उप निरीक्षक आशीष पुंडीर, कांस्टेबल विशाल राठी,कांस्टेबल कपिल कुमार को सस्पेंड किया गया है।


 

Tags - UPNEWSUPULISUPCRIMEGAMBLINGNEWSCRIMEPOST

Trending Now