द फॉलोअप डेस्क
गुजरात के सूरत में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां झोलाछाप डॉक्टरों ने मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोल दिया था। यह हॉस्पिटल पांडेसरा इलाके में स्थित था और इसके उद्धाटन के लिए आमंत्रण पत्रिका में सूरत पुलिस कमिश्नर, सूरत महानगर पालिका कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर का नाम बिना पूछे ही छपवा दिया गया था।
हालांकि जब इस हॉस्पिटल के बारे में जानकारी सामने आई तो गुजरात के हेल्थ डिपार्डमेंट ने तुरंत एक्शन लिया और हॉस्पिटल को सील कर दिया। सूरत पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है औऱ फर्जी डिग्री के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले जालसाजों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि हॉस्पिटल के 5 डॉक्टरों में से 2 डॉक्टरों की डिग्री फर्जी है। बाकी 3 डॉक्टरों की डिग्री की जांच अभी चल रही है। पुलिस ने बताया कि अगर जांच में पता चलता है कि इन तीनों डॉक्टरों की डिग्री भी फर्जी है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।