logo

सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल गांधी, संजय राउत से की मुलाकात

RAHULSONA.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद आज राहुल पहली बार संसद पहुंचे हैं। वह सीपीपी कार्यालय में लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं। राहुल गांधी ने सावरकर विवाद को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात भी की है। मुलाकात के दौरान संजय राउत ने कहा कि सब कुछ ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है। राहुल के साथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी थीं। विपक्ष ने अडानी समूह और राहुल की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले पर चर्चा के लिए सासंद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। 


राउत ने ट्वीट किया
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई. सब कुछ ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है।’’ बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। वह केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है। लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया है। राहुल ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।