द फॉलोअप डेस्क
रांची : एक्वालाइन "पानी की खेती" तकनीक के संस्थापक रथीन भद्रा को उनके प्रकृति के प्रति आपने कर्तव्य के निर्वहन तथा साइंटिफिक वाटर कंजर्वेशन तकनीक के द्वारा समाज की सेवा करने के लिए "व्हाइट टाइगर" सम्मान से सम्मानित किया गया है।
आर्मी के व्हाइट टाइगर डिवीजन ने झांसी कैंटोनमेंट में कर्नल अखिल सिंह चकरा की ओर से प्रेस्टिजियस प्रतीक चिन्ह "व्हाइट टाइगर" दे कर सम्मानित किया। मौके पर कर्नल अखिल सिंह ने कहा कि पानी की समस्या का समाधान करके एक्वालाइन देश की सेवा कर रहा है । पानी एक वृहत समस्या बन कर सामने आ रही है और इसको यूनिक तरीके से संचित करने का जो काम रथीन भद्रा और उनकी टीम कर रही है वो कबीले-तारीफ है।
यह प्रोजेक्ट कई समस्याओं का समाधान करता है और बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाता है । कार्यक्रम में मौजूद मेजर सनी अत्री ने एक्वालाइन पानी की खेती प्रोजेक्ट को एनवायरमेंट के क्षेत्र में एक गेम चेंजर प्रोजेक्ट बताया और कई और प्रोजेक्ट्स को आर्मी में करने का भरोसा जताया।
गौरतलब है कि रथीन भद्रा और राजा बागची की इस यूनिक पानी की खेती तकनीक को देश-दुनिया में कई अवॉर्ड और सम्मान से नवाजा गया है। नीति आयोग ने इसे बेहतरीन प्रोजेक्ट मानते हुए अपनी किताब कंपोडियम ऑफ एग्री एंटरप्रेन्योर एंड इनोवेटर्स में इसका जिक्र किया है।