द फॉलोअप डेस्क
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल में 42,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। मिली खबर के मुताबिक ये सभी लोग कंपनी में पार्ट टाइम और रिटेल सेक्टर से जुड़े हुए थे। यह संख्या रिलायंस में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या का 11 प्रतिशत है। इतनी बड़ी कटौती को लेकर औद्योगिक जगत में सवाल उठने लगे हैं। शादी डॉट काम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने इस मामले में बयान दिया है। अनुपम ने कहा है कि इतनी बड़ी कंपनी की ओर से ऐसा कदम उठाया जाना सच में हैरान करने वाला है। इसका असर दूसरी कंपनियों पर भी पड़ सकता है।
क्यों उठाया गया ये कदम
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रपट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले वर्ष की तुलना में 2023-24 वित्तीय वर्ष में दौरान 42,000 लोगों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है। कंपनी रिटेल सेक्टर के अंदर अपनी परिचालन क्षमताओं को बेहतर करना चाहती है इसलिए यह फैसला किया गया है। वहीं, रिलायंस की एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने इस दौरान 1,70,000 नए कर्मचारियों की भर्ती भी की है।
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
इतने लोगों को एक साथ नौकरियों से निकाले जाने पर सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा हो रही है। नेहा सिंह राठौर नाम की यूजर ने एक्स पर लिखा है, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 42000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई। अख़बार चुप क्यों हैं? क्या 42 हज़ार परिवारों का रोज़गार छिन जाना कोई ख़बर नहीं है? मुनाफ़ा बढ़ने पर भी नौकरियाँ क्यों घटाई जा रही हैं?
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 42000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया…और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 11, 2024
अख़बार चुप क्यों हैं?
क्या 42 हज़ार परिवारों का रोज़गार छिन जाना कोई ख़बर नहीं है?
मुनाफ़ा बढ़ने पर भी नौकरियाँ क्यों घटाई जा रही हैं?
कौन पूछेगा?