logo

जम्मू में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 और आतंकवादियों को ढेर किया, कल एक को निशाना बनाया था 

army1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास वन क्षेत्र में छिपे 2 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह मार गिराया, जिससे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने कल सोमवार को, सेना के काफिले पर हमला किया था। आतंकियों के सेना के काफिले पर गोलाबारी करने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूत्रों की माने तो, फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या 3-4 बताई जा रही है, जो स्थानीय मंदिर के आस-पास छिपे हुए हैं। वहीं, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमों के साथ मिलकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। 32 फील्ड रेजिमेंट ने इस क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।


 

Tags - National News National News Update National News live Country News Breaking News latest