द फॉलोअप नेशनल डेस्क
राजस्थान में BJP को बड़ा झटका लगा है। यहां भजनलाल शर्मा की सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद मीणा ने कहा है कि राजनीति में बहुत गिरावट आ गयी है। इस दौरान उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचार, जातिवाद और वंशवाद का सहारा लेने वालों पर भड़ास निकाली। मिली खबर के मुताबिक डॉ. मीणा ने सरकार को अपना इस्तीफा 20 जून को ही सौंप दिया था। इसी वजह से वो पिछले दिनों हुई सरकार की अहम बैठकों में भी शामिल नहीं हुए। हालांकि खबर लिखे जाने तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
बीजेपी खेमे में खलबली
डॉ. मीणा के इस्तीफे के बाद बीजेपी खेमे में खलबली मच गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को पिछले कई दिनों से मनाने की कोशिश कर रहे थे। खबर ये भी है कि डॉ. मीणा पहले ही कह चुके थे कि वे इस्तीफा देंगे। कई नेताओं का मानना था कि यह केवल बयानबाजी है। लेकिन मंत्री पद से इस्तीफा देकर डॉ. मीणा ने दिल्ली में बैठे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी चौंका दिया है।
डॉ मीणा ने ये बताया कारण
इस्तीफा सौंपने पर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "पिछले 10-12 वर्षों से सक्रिय रूप से काम करने के बावजूद मैं मेरे प्रभाव वाले क्षेत्र में अपनी पार्टी को जीता नहीं सका। हाईकमान ने मुझे कल दिल्ली आने के लिए कहा है। मैं वहां जाऊंगा और उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा। क्योंकि मैंने घोषणा की है कि अगर मैं अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाऊंगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और मैंने ऐसा कर दिया है। यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि अगर मेरी पार्टी नहीं जीतती है तो मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं सीएम से भी मिला लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा नामंजूर कर दिया। मुझे किसी पद के लिए कोई शिकायत या उम्मीद नहीं है, न तो सीएम से और न ही संगठन से।''