द फॉलोअप डेस्क
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी CGL टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 18 से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा संबंधित एक महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान पालन करने वाले निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई है। इस नोटिस में परीक्षा का समय, आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा केंद्र पर क्या चीजें ले जानी चाहिए और क्या नहीं, इन सभी बिंदुओं को स्पष्ट किया गया है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे इन निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।इस तरह डाउनलोड करें SSC-CGL टियर II का एडमिट कार्ड
पहला चरण: सबसे पहले अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं।
दूसरा चरण: फिर होम पेज पर दिए गए “SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
तीसरा चरण: इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
चौथा चरण: लॉगिन क्रेडेंशियल्स के बाद एक नई विंडो में एडमिट कार्ड दिखेगा।
पांचवा चरण: यहां से एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें। साथ ही भविष्य के लिए सुरक्षित रखने हेतु प्रिंट करवा लें।
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न
संशोधित पैटर्न के मुताबिक, SSC-CGL टियर 2 परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है- पेपर 1 और पेपर 2। इन दोनों को आगे विभिन्न मॉड्यूल में बांटा गया है। ऐसे में टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ध्यान देने वाली बात है कि पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है। इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। जानकारी हो कि पेपर 1 में SSC-CGL परीक्षा से जुड़े हुए सामान्य विषय शामिल होते हैं। इसे उम्मीदवारों के विभिन्न प्रकार की क्षमताओं का आंकलन करने के लिए तैयार किया गया है।
वहीं, SSC-CGL परीक्षा का पेपर 2 खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) और स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II पदों के लिए आवेदन किया है। बता दें कि उम्मीदवारों को इस पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।