मदुरै:
तमिलनाडु की एक छात्रा ने आर्थिक परेशानियों से जूझते हुये नीट की परीक्षा पास की लेकिन उसे खेती का काम करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। छात्रा का नाम थंगापाची है। थंगापाची तमिलनाडु के मदुरै के पनमोप्पनपट्टी की रहने वाली हैं। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
सरकार केवल ट्यूशन फीस दे रही है
थंगापाची ने कहा कि सरकार केवल मेरी ट्यूशन फीस दे रही है। आवास जैसे अन्य खर्चों के लिए मेरे पास पैसा नहीं है। इसी वजह से मुझे खेती के काम में बतौर श्रमिक काम करना पड़ रहा है। वो कहती हैं कि यदि ऐसे हालत रहे तो मुझे डॉक्टर बनने का सपना छोड़कर दोबारा खेती का काम करने के लिए विवश होना पड़ेगा जो दुर्भाग्यपूर्ण है।