logo

परिवार ने कही और तय कर दी थी शादी, प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या 

जहर_खा_कर_मौत.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जहर की 3 शीशियां बरामद की।  पुलिस के मुताबिक, परिवार की ओर से शादी न कराए जाने से प्रेमी जोड़ा नाराज था। युवती की शादी किसी और से तय हो गई थी, जिससे दोनों तनाव में थे। इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला लिया।  
घटना सिहोरा थाना क्षेत्र के दिनारी खमरिया गांव की है। पुलिस को जब सूचना मिली कि एक लड़का और लड़की का शव पड़ा है, तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोनों की मौत कई घंटे पहले हो चुकी थी। पुलिस जांच में पता चला कि युवक अभिषेक पटेल का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। मार्च में युवती की शादी तय थी, जिससे दोनों परेशान थे। संभवत इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags - Madhya Pradesh News Madhya Pradesh Hindi News Love Couple Suicide