logo

सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स और गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग, फोरेंसिक टीम ने किया खुलासा 

SAIFARREST.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। सैफ अली खान पर हमला करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फोरेंसिक जांच में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति और गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार दोनों की हाइट, चेहरा और शरीर की बनावट अलग है। फोरेंसिक टीम ने चेहरों का मिलान किया, लेकिन दोनों की पहचान मेल नहीं खाई। अब मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि असली हमलावर तक पहुंचा जा सके। 

जानकारी हो कि 16 जनवरी की रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसे एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। यह घटना आधी रात के बाद हुई थी। एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में दाखिल हुआ और करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे में पहुंच गया। स्टाफ ने जब शोर मचाया तो सैफ अली खान वहां पहुंचे और हमलावर से भिड़ गए। इस दौरान चोर ने उन पर 6 बार चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गए और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सैफ स्वस्थ होकर घर लैट आए हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। 

Tags - Saif Ali Khan Attack Mumbai Police Forensic Team