द फॉलोअप डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी रविवार (9 मार्च) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। टॉस भारतीय समय के अनुसार 2 बजे होगा, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर मुकाबला करेंगे।
भारत इस मैच को जीतकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगा, वहीं न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेने का भी मौका मिलेगा, जब 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
पिच रिपोर्ट
दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्लो है। इस पिच पर शुरुआत में पेसर्स को मदद मिलती है, लेकिन बाद में गेंद रुक कर आती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई होती है। नए बल्लेबाज आकर ताबड़तोड़ शॉट्स नहीं लगा सकते; पहले उन्हें क्रीज पर टिककर खेलना होगा, फिर बड़े शॉट्स लगाने होंगे। यहां पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। स्पिनर्स यहां काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं।
इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर 218 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन है। यहां पर 355 रन उच्चतम स्कोर है, जबकि न्यूनतम स्कोर 91 रन है। भारत ने यहां पर टूर्नामेंट के 4 मैच खेले हैं, जिसमें सेमीफाइनल भी शामिल है, इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी पिच और परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हैं।
हेड टू हेड भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 61 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 7 मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि 1 मैच टाई हुआ है। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी 5 मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है।
मौसम रिपोर्ट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में बारिश की संभावना नहीं है। दुबई में पूरे दिन धूप खिली रहेगी और दर्शकों को पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा। एक्यू वेदर रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 9 मार्च को दुबई में तापमान 34 डिग्री रहेगा, ह्यूमिडिटी 49% होगी, और हवा की गति 31 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी
• भारत:
o बल्ले से: विराट कोहली, शुभमन गिल, और श्रेयस अय्यर
o गेंदबाजी से: मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, और कुलदीप यादव
o गिल ने 4 मैचों में 1 शतक की मदद से 157 रन, विराट ने 4 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 217 रन बनाए हैं। अय्यर 4 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 195 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में शमी ने 4 मैचों में 8, वरुण चक्रवर्ती ने 2 मैचों में 7 और कुलदीप यादव ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।
• न्यूजीलैंड:
o बल्ले से: टॉम लैथम, रचिन रविंद्र, और केन विलियमसन
o गेंदबाजी से: मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल
o लैथम ने 4 मैचों में 1 शतक के साथ 191 रन, रविंद्र ने 3 मैचों में 2 शतकों के साथ 226 रन, और विलियमसन ने 4 मैचों में 189 रन बनाए हैं। सेंटनर ने 4 मैचों में 7 विकेट, और ब्रेसवेल ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
संभावित प्लेइंग-11
• भारत: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
• न्यूजीलैंड: रचिन रविंद्र, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है, और क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।