logo

15 अगस्त को इस बार भी घर-घर तिरंगा अभियान, पीएम मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव 

TIRANGA1.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

पिछले साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में लोगों को प्रेरित किया। मोदी ने कहा कि 15 अगस्त आने वाला है। हर घर तिरंगा अभियान इससे जुड़ा है। पिछले कुछ सालों से इस अभियान से अमीर-गरीब सब जुड़े हैं। लोग तिरंगे के साथ सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं। इसमें अब तरह-तरह के इनोवेशन होने लगे हैं। 


मोदी ने आगे कहा, लोग अब कार, दफ्तर में भी तिरंगे लगाने लगे हैं। उन्होंने लोगों से कहा, ‘पहले की तरह इस साल भी आप हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर तिरंग के साथ सेल्फी अपलोड करें। आप इस साल भी मुझे अपने सुझाव भेजिए। मैं ज्यादा से ज्यादा सुझावों को 15 अगस्त के संबोधन में कवर करूँगा।“

मन की बात के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है। ओलंपिक, हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है| आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए"


 

Tags - TricolorPM Narendra ModiIndependence Day