logo

रैगिंग का दंश : बुली करते थे साथी स्टूडेंट्स,  15 वर्षीय नाबालिग ने स्कूल बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से कूद कर जान दी

DPSG.jpg

फरीदाबाद: 

हरियाणा के फरीदाबाद में 15 वर्षीय नाबालिग छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र ने स्कूल बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। मृतक इसी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। घटना के बारे में मिली आरंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक साथी छात्रों द्वारा बुली किए जाने से परेशान था। मृतक की मांग ने स्कूल के ही कुछ छात्रों के खिलाफ उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। 

24 फरवरी को घटी थी घटना
फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सुबे सिंह ने बताया कि घटना 24 फरवरी की है। छात्र ने स्कूल बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें मानसिक रूप से परेशान किए जाने की बात का जिक्र है। मृतक की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

डीपीएस का छात्र था मृतक
फरीदाबाद पुलिस में एसएचओ अर्जुन ने बताया कि मृतक दिल्ली पब्लिक स्कूल (फरीदाबाद) का छात्र था। शिकायत मिली है कि साथी छात्रों द्वारा उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाता था। उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मां की शिकायत के आधार पर स्कूल की एकेडमिक हेड के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मां भी इसी स्कूल में काम करती है। 

स्कूल में ही काम करती है मां
इधर डीपीएस (ग्रेटर फरीदाबाद) की सीनियर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, ममता गुप्ता ने कहा कि मृतक की मां हमारे स्कूल में ही काम करती है। उन्होंने हमें एक लिखित दस्तावेज दिया है जिसमें उन छात्रों का नाम है जो उनके बेटे को परेशान करते थे। स्कूल ने उन सभी छात्रों को निकाल दिया है।