द फॉलोअप डेस्क
यूपी के अंबेडकर नगर में दो भाईयों के देशी जुगाड़ का मामला सामने आया है। दोनों भाईयों ने कार को हेलीकॉप्टर बना दिया। जब दोनों सड़क पर इसे लेकर निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इसको बुकिंग पर बारात में ले जाएंगे। दरअसल दोनों भाईयों का सपना था कि कार को मॉडिफाई कर 'हेलीकॉप्टर' बना देने से वो दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी में बुकिंग पर इसे चला सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
ऊपर पंखा भी लगाया
मामला अंबेडकर थाना क्षेत्र के बस अड्डे का मामला है। यहां दो भाईयों ने देसी जुगाड़ से वैगनार कार को मोडिफाई कर हेलीकॉप्टर बना दिया। इसके साथ ही ऊपर बकायदा पंखा लगाया। इसके साथ ही पीछे लोहे के चादरों को गोल कर हेलीकॉप्टर जैसा आकार दिया और कार को मॉडिफाई करके 'हेलीकॉप्टर' बना दिया था। दोनों 'हेलीकॉप्टर' को पेटिंग के लिए ले जा रहे थे ताकि इसको बुकिंग पर बारात में ले जाया जाए। लेकिन रास्ते में ही ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ के बाद एमवी एक्ट के तहत उनके मॉडिफाई किए वाहन को सीज कर दिया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86