द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी घटना सामने आयी है, जिसमें ट्रक और स्कूल वैन की टक्कर में छात्र समेत 2 की मौत हो गई। घटना रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव के पास की है, जो शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे हुई। यहां ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में वैन चालक और एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि वैन में सवार 2 अन्य बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए एम्स पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसा के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।ट्रक ने मारी स्कूल वैन में टक्कर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भदोखर थाना क्षेत्र के बेला गांव के रहने वाले 50 वर्षीय प्रभु दयाल यादव शुक्रवार सुबह वैन में स्कूली बच्चों को लेकर भदोखर में स्थित स्कूल जा रहे थे। तभी रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर भाव गांव के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे मारुति वैन में टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन चालक प्रभु दयाल यादव और पूरे ठकुराइन के रहने वाले विनोद कुमार के 4 वर्षीय पुत्र हंस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, बताया जा रहा है कि इस हादसे में पुरुषोत्तमपुर थाना भदोखर के रहने वाले वैन सवार 7 वर्षीय छात्र अर्पित और सत्यम भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने घायल बच्चों को एम्स पहुंचाया। बता दें कि दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
परिजन हुए बदहवास
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 4 साल के बच्चे के परिजन बदहवास दिखे। इस मामले पर CO अमित सिंह ने कहा कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।