logo

अग्निपथ : योजना के तहत पहले बैच में भारतीय नौसेना में 20 फ़ीसदी सीटों पर निश्चित होगी महिलायें 

navy.jpg

डेस्क:
अग्निपथ योजना(Agneepath scheme)  के तहत पहले बैच में भारतीय नौसेना(Indain navy) में 20 फ़ीसदी महिलायें निश्चित रूप शामिल होंगी।  समाचार(News) एजेंसी ANI को भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि 'अग्निवीरों' के पहले बैच में 20 फ़ीसदी तक सीटों पर महिला उम्मीदवारों (women candidates) को लिया जाएगा। समाचार एजेंसी ANI ने नौसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन 'अग्निवीरों' को नौसेना के अलग-अलग शाखाओं में तैनात किया जाएगा। नेवी के लिए अग्निपथ(Agnipath) योजना के तहत भर्ती की प्रक्रिया एक जुलाई को शुरू हुई है। 

लिंग के आधार पर नहीं होगा भेदभाव 
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से नौसेना अधिकारियों ने अभी तक 10,000 महिला उम्मीदवार आवेदन कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नेवी में अग्निपथ योजना में लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा।नौसेना की वेबसाइट के अनुसार, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाली महिला उम्मीदवारों को ऑर्डिनेंस, कम्यूनिकेशन,इलेक्ट्रिकल समेत कई विभाग में तैनात किया जाएगा। फिलहाल युद्धपोतों पर 30 महिला अधिकारी ड्यूटी कर रही हैं।