logo

महाकुंभ से लौट रही कार हादसे का शिकार, नेपाल के 3 लोगों की मौत 

NEPAL5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
आजमगढ़-वाराणसी हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे 3 नेपाली श्राद्धालुओं की मौत हो गयी है। वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं। हादसा आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में हुआ, जब नेपाल लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। 

पुलिस के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु नेपाल के रूपनदेही जिले के रहने वाले थे। वे कुल 35 लोगों के एक दल का हिस्सा थे, जो 5 कारों से प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने गया था। संगम स्नान के बाद वे नेपाल लौट रहे थे, लेकिन आजमगढ़-वाराणसी हाईवे पर उनकी कार का हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि कार चालक को झपकी आ रही थी, इसलिए उसने रास्ते में एक ढाबे पर चाय पी और फिर आगे बढ़ा। लेकिन जैसे ही वे रानी की सराय के पास पहुंचे, ड्राइवर संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गयी। 

हादसे में 35 वर्षीय दीपा, 45 वर्षीय गणेश और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है। वहीं घायलों में ड्राइवर रितिक दुबे (21), शुभम पोखराल (22), कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25) और 3 अन्य शामिल हैं। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव नेपाल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। 

Tags - National News National Hindi News Latest News Nepal Mahakumbh 3 dead