logo

दिल्ली : WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस का भारत दौरा, इस संस्थान का करेंगे उद्घाटन

WHO.jpg

दिल्ली: 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घ्रेबेसियस भारत दौरे पर हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेश मंगलवार को गुजरात में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. टेड्रोस अदनोम ने कहा कि ये अपनी तरह का पहला केंद्र है जो पूरी दुनिया को पारंपरिक चिकित्सा के निवेश में मदद करेगा। 

अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान का दौरा
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महासचिव डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया। उनके साथ भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण-पूर्व एशिया) डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह भी मौजूद रहीं। 

कोरोना महामारी के दौरान सुर्खियों में रहा नाम
गौरतलब है कि डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस का नाम कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। वो लगातार कोरोना को लेकर विश्व को चेतावनी देते रहे तथा बचाव के उपाय सुझाते रहे। उन्होंने दुनिया के विकसित और धनी देशों से विकासशील तथा अल्पविकसित राष्ट्रों की मदद करने का आह्वान किया। टीकाकरण अभियान के दौरान भी डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने कहा था कि इसे मुनाफा कमाने का जरिया ना बनाएं। इस बीच उन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान की भी तारीफ की।