logo

बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने सदन में नहीं पूछा सवाल, विधानसभा के वेल में करते रहे हंगामा

5786news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. बीजेपी विधायकों के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाई 2 बजे तक में दो बार स्थगित करनी पड़ी. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद जब हंगामा हुआ तो सदन की कार्यवाही साढ़े 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. उसके बाद जब साढ़े ग्यारह बजे सत्र की कार्यवाही शुरू हुई तो नियोजन नीति के सवाल पर बीजेपी विधायक फिर वेल में आकर हंगामा करने लगे. बीजेपी विधायकों के हंगामा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने बिरंची नारायण को अपनी सीट से बात रखने को कहा लेकिन बिरंची नारायण अपने साथी विधायकों के साथ वेल में हंगामा करते रहे. 

ये भी पढ़ें.....

स्पीकर ने कहा कि वेल में परिक्रमा करियेगा कि सवाल पूछियेगा  
बीजेपी विधायकों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो लगातार कहते रहें कि आप अपना सवाल पूछिये सरकार से लेकिन बिरंची नहीं रुके और हंगामा करते रहे. उसके बाद स्पीकर ने कहा कि वेल में परिक्रमा करियेगा कि सवाल पूछियेगा. आपको हक है सवाल करने का लेकिन बिरंची सवाल करने के बदले वेल में भाजपा के बाकी विधायकों के साथ हंगामा करते रहे.