logo

अब आईआईटी से किजिए सोशल मीडिया का कोर्स

3538news.jpg
द फॉलाओप टीम, धनबाद
आईआईटी आईएसएम धनबाद में अगले सत्र  से सोशल मीडिया एंड कल्चर कोर्स की शुरुआत हो रही है। यह पीजी कोर्स होगा। यह अपने आप में यूनिक कोर्स होगा, जो डेटा साइंस को मानविकी और सामाजिक विज्ञान को एकीकृत करेगा। इसके माध्यम से डिजिटल संस्कृति समेत अन्य क्षेत्र में विशेषज्ञ हो सकेंगे। आईआईटी आईएसएम ने इसकी शुरुआत कर दी है। यही नहीं, अगले एक-दो साल में आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग और मशीन लर्निंग मास्टर प्रोग्राम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए कई विभाग मिलकर योजना ती तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।

इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए कोर्स   
सत्र 2020-21 में कई विभागों ने मिलकर डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस एनालिटिक्स और फार्मास्यूटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स को शुरू कर दिया है। देश की इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए आईआईटी धनबाद की ओर से ये कोर्स शुरू किए गए हैं। वर्तमान में आईआईटी में बीटेक, एमटेक, एमएससी समेत दर्जनों कोर्स संचालित हैं। सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।

नए साल में छात्रों को मिलेगी कई सुविधाएं
नए साल में आईआईटी धनबाद में छात्रों को कई सुविधाएं मिलेंगी। सैंडविक माइनिंग और रॉक टेक्नोलॉजी सैंडविक माइन ऑटोमेशन लर्निंग सेंटर के सेटअप के लिए सहमति बन गई है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी संस्थान का जोर है। नए-नए उत्पाद के मामले में पहले की तुलना में इस क्षेत्र में अधिक फोकस है। माइनिंग क्षेत्र में काम करने के लिए भारत सरकार ने टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (टीआईएच) के लिए 110 करोड़ रुपए आवंटित किया है। खदानों में साइबर फिजिकल सिस्टम व एक्सप्लोरेशन पर काम होगा।