logo

पूंजीवाद, सामंतवाद के खिलाफ PLFI ने शहर में चिपकाए पोस्टर, सनसनी फैली

4011news.jpg
द फॉलोअप टीम, लोहरदगा 
राज्य में उग्रवादी संघठनों के द्वारा पोस्टर चिपका कर पुलिस और सरकार को खुले आम चुनौती देना अब आम बात हो गयी है। उनका दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वो अब शहरों के मुख्य इलाकों में पोस्टर लगा कर दहशत फैला रहे हैं। ऐसी ही एक और घटना लोहरदगा से सामने आयी है। लोहरदगा के मुख्य चौक पावरगंज, रेलवे साइडिंग और अपर बाजार में पोस्टरबाजी कर पीएलएफआई संगठन ने लोहरदगा शहर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है। ऐसा कर उन्होंने पुलिस प्रसाशन को सीधी चुनौती दी है। पोस्टरबाजी की सूचना म्लने के बाद सदर थाना पुलिस ने कई जगहों से पोस्टर को हटा दिया है। वही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। 

पूंजीवाद सामंतवाद के खिलाफ लगाए थे पोस्टर 
जानकारी के अनुसार पोस्टरों में पूंजीवाद, सामंतवाद आदि के खिलाफ नारेबाजी की गई है। उनमें पूंजीवाद मुर्दाबाद, सामंतवाद मुर्दाबाद के नारे लिखे हैं। इसके साथ ही पुलिस के उपर फर्जी मुठभेड़ के आरोप भी लगाए गए हैं। कहा गया है कि पुलिस प्रसाशन फर्जी मुठभेड़ बन्द करे। यह भी कहा है कि आम लोग पुलिस की मुखबिरी ना करे। पोस्टर में मजदूरों का शोषण बंद करने की भी बात की गई है।