logo

एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट-पाट, संचालक को किया घायल

2299news.jpg
द फाॅलोअप टीम, कोडरमा
जिले के झुमरीतिलैया व चंदवारा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित एसबीआई के एक ग्राहक सेवा केंद्र से दीनदहाड़े कुछ बदमाषों ने संचालक के साथ पहले मार-पीट की फिर लूटपाट की। सीएसपी संचालक मुन्ना कुमार से 80000 व एक ग्राहक से 10000 रूपय लूटने की बात बताई जा रही है। 

पिस्टल की नोक पर लूट-पाट
महतो आहार से चैपारण पथ पर आरगारो गांव के समीप दिलावर चैक स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में 3 युवकों ने चाकू व पिस्टल का भय दिखाकर स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मारपीट कर रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के चश्मदीद गवाह आरगारो निवासी व कपड़ा व्यवसायी प्रयाग यादव ने बताया कि एक पल्सर पर 2 युवक व एक स्पलेंडर से एक युवक उतरकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मुन्ना कुमार को अपने कब्जे में लिया। वे लोग लूटपाट करने का प्रयास कर रहे थे। मुन्ना कुमार द्वारा विरोध करने पर चाकू व अन्य लोहे के औजार से उसके सर पर वार कर दिया।

ये भी पढ़ें......