logo

दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी जरूरी नहीं, 251 पदों पर नियुक्ति

14779news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्कः
टीचरों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 251 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी किया था उसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर पीएचडी की अनिवार्य शर्त रखी गई थी जिसे अब हटा दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी। 

UGC ने की थी घोषणा
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पीएचडी की अनिवार्यता जुलाई 2021 तक खत्म कर दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 12 अक्टूबर 2021 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी थी।

वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक प्रोफेसर के 251 पदों में सामान्य वर्ग में 90 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा एससी 38, एसटी 20, ओबीसी 69, ईडब्ल्यूएस 25 और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 09 पदों पर भर्ती होंगी। अधिक जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।