logo

दिल्ली में हुए कार्यक्रम में कई विभूतियां झारखंड रत्न से सम्मानित

14406news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

लोक सेवा समिति की ओर से दिए जाने वाला झारखंड रत्न सम्मान इस बार स्वतंत्रता सेनानी मुजफ्फर खान (जय हिन्द सेना के सिपाही व  नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी) , सामाजिक सेवा के लिए डॉ. आरपी. साहू (दोनों को मरणोपरांत), एजूकेशन एडमिनस्ट्रेशन में प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. करमा उरांव , कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, को पुरातत्व व हैरिटेज के क्षेत्र में कैप्टन प्राण रंजन प्रसाद और झारखण्ड अलग राज्य निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका के लिए सूर्य सिंह बेसरा को दिया गया।  वाईएमसीए नई दिल्ली में आयोजित लोक सेवा समिति के 30वें  वार्षिक समारोह में सम्मानित किया गया।

इन्हें मिला विशिष्ट सेवा सम्मान

समारोह में मोहम्मद मोबिन को शिक्षा के क्षेत्र में, राइनो सेनापति को  महिला सशक्तिकरण के लिए डॉ. कृष्णा कुमार, स्वास्थ्य सेवा में, सविता शर्मा और चित्रा दलाल को कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने पर विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित  किया गया। दिल्ली चैप्टर के जावेद रहमानी और स्वागत भाषण चित्रा दलाल ने दिया। समिति के उद्देश्यों पर समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने प्रकाश डाला। समारोह डॉ. फखरुद्दीन मोहम्मद को समर्पित था। मौके पर कोविड का शिक्षा पर प्रभाव विषयक सेमिनार को  प्रो सुरेश प्रसाद सिंह संबोधित किया। धन्यावद ज्ञापन डॉ. टीए सिद्दीकी दिल्ली चैप्टर ने किया।