logo

इस मूर्तिकार ने बनाई भगवान राम की सबसे छोटी मूर्ति, महज 4.1 सेमी है ऊंचाई

7627news.jpg
द फॉलोअप टीम, भुवनेश्वर:

ओड़िशा के एक गंजम कलाकार ने रामनवमी के मौके पर भगवान राम की मूर्ति बनाई। कलाकार का दावा है कि उनकी बनाई मूर्ति दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है। भगवान राम की ये मूर्ति लकड़ी से बनाई गयी है। ये काफी खूबसूरत है। इस कलाकार ने धनुष बाण लिए भगवान राम की मूर्ति बनाई है। इलाके में मूर्तिकार की काफी तारीफ हो रही है। 

महज 4.1 सेमी है मूर्ति की ऊंचाई
कलाकार सत्यनारायण मोहराना ने बताया कि रामनवमी के मौके पर उन्होंने भगवान राम की मूर्ति बनाई। वे इस बार कुछ अलग करना चाहते थे। कुछ अलग करने की चाहत में ही उन्होंने भगवान राम की सूक्ष्म मूर्ति बनाई। मूर्तिकार सत्यानारायण मोहराना ने बताया कि ये मूर्ति महज 4.1 सेमी ऊंची है। उन्होंने ये मूर्ति लकड़ी से बनाई है। सत्यानारायण को सूक्ष्म कलाकारी के लिए जाना जाता है। 

घरों में रहकर ही पूजा की अपील
भगवान राम की सबसे छोटी मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार सत्यनाराण मोहराना ने लोगों से अपील भी की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस रामनवमी पूजा के लिए मंदिरों में ना जाएं। घरों में रहें और भगवान राम की पूजा करें। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात खराब हैं।