द फॉलोअप टीम, रांची:
आज शाम रिम्स परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स ने कूद कर जान दे दी। आस-पास के कर्मियों ने कहा कि ये अक्सर नशे में हरता था। यहीं आस-पास घूमकर छोटे- छोटे काम कर के प्रतिदन 50 से 100 रुपये कमाया करता था।
कैसे हुई घटना
रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग के कॉरिडोर के दूसरे तल्ले से छलांग लगा दी। जबतक लोग वहां पहुंचते काफी खून बह चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने उसे इमरजेंसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, व्यक्ति की उम्र करीब 45 साल है। 10-12 साल पहले रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हुआ था, तब से रिम्स में ही यहां-वहां घूमता रहता था। कभी ट्रॉली धकेल कर तो कभी छोटे मोटे काम कर दिन के 50-100 रुपये कमाई कर अपना गुजर बसर करता था।
क्या कहना है कर्मियों का
रिम्स के कर्मियों ने बताया कि ज्यादातर समय वह नशे में रहता था। छालांग लगाने के बाद भी उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी। वहीं कुछ अन्य लोगों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी भी थी। इधर, जिस जगह से उसने छलांग लगाई वहां करीब 4 फीट का रेलिंग लगा हुआ है। ऐसे में खुद से गिरने का सवाल ही नहीं उठता।