logo

पति की मौत के बाद मुआवजे की मांग के लिए पत्नी समेत परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन

2921news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह
रविवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित बालमुकुंद आयरन फैक्ट्री के क्रेन ऑपरेटर की मौत के बाद मृतक की पत्नी समेत परिजनों ने मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति की मौत फैक्ट्री के अंदर हुई है पर मुआवजे की राशि ना देनी पड़े इसलिए फैक्ट्री प्रबंधन ने शव को बाहर फेंकवा दिया है। क्रेन ऑपरेटर की मौत शुक्रवार की रात हुई थी जिसका शव फैक्ट्री से 4 किलोमीटर दूर डीवीसी के पास मिला था। मामले के छान बिन में जुटी पुलिस का कहना है कि मौत सड़क हादसे में हुई है।

अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी घटना की जानकारी
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड निवासी राजेश राय (46) के रूप में की गई। मृतक के भाई का कहना है कि राजेश ड्यूटी के लिए रात 9 बजे घर से फैक्ट्री के लिए गए थे। कुछ देर बाद राजेश के मोबाइल से ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उनकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई।जब तक परिजन वहां पहुंचे तब तक पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था।