logo

UP Elections 2022 : बीजेपी के सवाल पर क्यों बोले अखिलेश यादव, हमारा भरोसा चुनाव आयोग से उठ जायेगा

8025c3d0-08fa-4dcc-b16d-82e7e8452072.jpg

द फॉलोअप टीम, लखनऊ: 

यूपी के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली। गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान ने इसी सप्ताह की शुरुआत में राज्य मंत्रिमंडल और भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। दारा सिंह चौहान ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। ये तीसरे मंत्री हैं जिन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली। 

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत करने की बात की। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा कि आसिम अरुण के साथ बीजेपी में शामिल हुये सभी अधिकारियो को हटाया जाये। अखिलेश यादव ने कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो चुनाव आयोग पर सवाल उठेगा। हमें विश्वास नहीं होगा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम कर रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण बीजेपी में शामिल हो गये। 

समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले मंत्रियों की संख्या
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बीजेपी के विधायकों ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की है। इन सभी विधायकों का कहना है कि बीजेपी शासन में दलितो, पिछड़ो, वंचितों और युवाओं को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा था। दारा सिंह से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म कुमार सैनी जैसे मंत्री भी सपा में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि कई विधायकों को टिकट कटने वाला था।