logo

UP Election : योगी के बाद चंद्रशेखर पहुंचे गोरखपुर, अखिलेश यादव आजमगढ़ के गोपालपुर

azad_akhilesh.jpg

द फॉलोअप टीम, लखनऊ:

यूपी चुनाव की दुदुंभि बजने के बाद से ही सियासी उठा-पठक का दौर जहां खत्म नहीं हुआ है, वहीं टिकट के लिए भी घमासान मची हुई है। इस बीच यह भी चर्चा जोरों पर रही कि क्या सीएम पद के संभावित प्रत्याशी क्या विधान सभा चुनाव लड़ेंगे या एमएलसी बनकर ही मुख्यमंत्री का पद सुशोभित करेंगे। क्योंकि योगी आदित्यनाथ भी एमएलए नहीं हैं, एमएलसी हैं। इसी प्रकार बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा नेता अखिलेश यादव भी एमएलसी बनकर सदन पहुंचते रहे हैं और सीएम बने हैं। 

 

 

अखिलेश यादव के इस बार मथुरा से चुनाव लड़ने के चर्चे रहे, तो सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा के साथ अयोध्या से किस्मत आजमाने के क़यास लगाए जा रहे थे। लेकिन आखिर वह अपने गढ़ गोरखपुर पहुंच गए। वह गोरखपुर की सदर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इधर, सपा से गठबंधन नहीं होने से नाराज़ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। फिलहाल उन्होंने 33 सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं चंद्रशेखर आज़ाद ने संकेत दिया है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे।

 

सबसे अहम बात जो सामने आ रही है, वो है अखिलेश यादव का अपने गढ़ आजमगढ़ पहुंचना। वह अभी आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं। यह इलाका मुस्लिम और यादव बहूल है। इसे सपा का सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। अखिलेश के आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। इसकी वजह है खुद उनका यह संकेत है कि पहली बार वह विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रहे हैं।