logo

अखिलेश यादव ने यूपी के लोगों को लखनऊ जाने से क्यों मना किया, माजरा क्या है! 

12206news.jpg

द फ़ॉलोअप टीम, लखनऊ:

आजकल अखिलेश यादव का मिजाज बदला-बदला सा है। उनका शब्दों का बाण फिलहाल योगी पर खुल के चल रहा है। शुक्रवार को इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी राज में नाम और रंग बदलने का एक नया फैशन चला है जिसकी मदद से वो युवाओं को गुमराह करना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने तो लोगों को लखनऊ ना आने की सलाह दे डाली। 

अखिलेश यादव ने लखनऊ आने से मना किया
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपसे कह रहा हूं कोई लखनऊ मत जाना। अगर आप लखनऊ गए और मुख्यमंत्री जी को पता लग गया तो जरूरी नहीं कि उसी नाम से आप लखनऊ से वापस आओ। हमारे मुख्यमंत्री का रंग बदलने और नाम बदलने का नया फैशन है। सपा पार्टी प्रमुख आगे बात करते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी के पास काम नहीं हैं, इसलिए वे कभी मुहल्ला कभी शहर और कभी गांव का नाम बदलते रहते हैं। अगर आप लोग गलती से लखनऊ चले गए और पता लग गया कि आप लोग इटावा से आए हो तो आपका नाम नया जरूर पड़ जाएगा और बदल भी दिया जाएगा। 

किसान विरोधी होने का लगाया आरोप 
अखिलेश ने बताया कि भारतीय जनता की पार्टी की सरकार में किसान जितना परेशान और अपमानित हुआ उतना किसी भी और  सरकार में नहीं हुआ। अन्नदाता जो न केवल पेट भरता है बल्कि अपनी मेहनत करता है और हमारे लिये रोटी और कपड़े का इंतजाम करता है उन पर भारतीय जनता पार्टी ने झूठे मुकदमे भी लगाए।  जब सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य को बधाई देते हुए कहा समाजवादी पार्टी का मानना है कि सभी जातियों को भी जोड़ा जाए और जातियों के आबादी के हिसाब से हक और सम्मान दिया जाये। 

अखिलेश यादव ने बीजेपी की आलोचना की
भारतीय जनता पार्टी के लोगों को गांव-गांव जाकर माताओं-बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि जिस तरीके से उन्होंने सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल महंगा किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि जो दल समाजवादी विचारधारा से मिलते-जुलते हैं और जो भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं, उन सभी दलों को साथ लाने की कोशिश लगातार पार्टी की रहेगी। सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है। पहले फ्री में सिलेंडर दिया और अब बताइए सिलेंडर का दाम क्या है।