logo

रिम्स में डॉक्टर और परिजनों के बीच झड़प, दोनों ओर से मारपीट का आरोप

15781news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
रिम्स में सोमवार को फिर मारपीट की खबर सामने आई है। धुर्वा की रहने वाली 85 वर्षीय धनेश्वरी देवी को पैरालिसिस की शिकायत के बाद दो दिन पहले रिम्स के डी टू वार्ड में भर्ती किया गया था। धनेश्वरी देवी के परिजनों ने डॉक्टरों से अपने मरीज को देखने की गुहार लगायी। परिजनों ने बताया कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर से मरीज को देखने और दवा कैसे देना है इस विषय पर पूछा तो बताया कि हम नहीं देखेंगे। इसपर परिजन ने कहा कि आप लिख कर दीजिए की नहीं देखेंगे। इतने में बात बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

 


 

दोनों ओर से लगे दुर्व्यवहार के आरोप
महिला के परिजन ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने कमरे में बंद कर मारा है। वहीं डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि परिजन के द्वारा उनके कॉलर को फाड़ दिया गया। महिला डॉक्टर के साथ भी बदतमीजी की गई। इसे लेकर बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया की सूचना तो मिली है, पर अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास ने बताया कि मामले को आपस में सुलझाने की कोशिश की जा रही है।