logo

कांग्रेस विधायक इरफान का आरोप, चुनाव में पैसा जुटाने के लिए भाजपा करवा रही है हेरोइन की तस्करी

13123news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि चुनाव में पैसा जुटाने के लिए भाजपा हेरोइन की तस्करी करवा रही है। उन्होंने कहा है कि बीस वर्ष से अधिक भाजपा का शासन गुजरात में है और भाजपाई कहते है कि गुजरात अमन चैन के साथ कानून के मामला में चुस्त दुरुस्त है। फिर ये करोड़ों की हेरोइन का पकड़ा जाना यह साबित करता है कि वहां के सताधारी नेताओं की तस्करों के साथ सांठ-गांठ है। इरफान ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने चौथा पास-पांचवा पास लोगों को मंत्री बनाया है, जिससे गुजरात का भला नहीं होगा।

 

इरफान अंसारी ने देश के राष्ट्रपति से तीन सौ करोड़ की हेरोइन तस्करी की जांच किसी न्यायाधीश से करवाने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि गुजरात सरकार के क्रिया कलाप पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। किसी के घर एक दो पुड़िया हिरोइन पकड़ाने पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है यहां तो सैकड़ों करोड़ का मामला है। अंसारी ने अंदेशा जताया कि देश के कई राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है। भाजपा पैसों की बदौलत चुनाव जीतती है। यह हिरोइन में किसी न किसी भाजपा नेता की संलिप्तता है।