logo

3 बदमाशों ने गनप्वॉइंट पर हार्डवेयर शॉप को लूटा, सांसे थामे खड़े रहे दुकानदार और ग्राहक

12494news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली:  

एक हार्डवेयर शॉप है। वहां ग्राहकों का आना-जाना लगा हुआ है। दुकानदार और उसके सहयोगी ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त हैं। ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ है, लेकिन सबकुछ सामान्य है। अचानक दुकान में 3 लोग पहुंचते हैं और सब कुछ बदल जाता है। पर क्यों। क्योंकि इन तीनों के हाथ में हथियार है। पिस्टल है। तीनों ने हेलमेट पहन रखा है। वे आते ही दुकानदार और वहां मौजूद ग्राहकों पर पिस्तौल तान देते हैं। 

दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके की है घटना
ये किसी फिल्म का स्क्रीनप्ले नहीं है। किसी नाटक का स्क्रिप्ट भी नहीं। ये सच्ची घटना है जो देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई है। घटना राजधानी दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके की है। मामला शनिवार रात का है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक हार्डवेयर की दुकान को बंदूक की नोंक पर लूट लिया। बदमाशों ने दुकानदार और ग्राहकों को गनप्वॉइंट पर रख कर तकरीबन आधे घंटे तक लूटपाट की। लोग चुपचाप सहमे खड़े रहे। करते भी तो क्या। कौन बंदूक से निकली गोली पर अपना नाम लिखवाना चाहता है। लूटपाट करने के बाद बदमाश आराम से बाइक में सवार हुए और हथियार लहराते चलते बने। कोई कुछ कह पाता। कुछ कर पाता, उससे पहले ही बदमाश नौ दो ग्यारह हो चुके थे। 

घटना की छानबीन में जुटी है दिल्ली पुलिस
बदमाशों के भागते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। हथियार के बल पर लूटपाट के खौफनाक मंजर के दौरान सांसे थामे खड़े लोग बदमाशों के भागते ही हरकत में आए। जिसे जो रास्ता दिखा वहां से भागा। दुकानदार को सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। हम हिस्ट्रीशीटरों की भी तलाश कर रहे हैं। आरोपियों ने गोली भी चलाई थी। तलाशी अभियान के लिए टीम गठित की गई है। जांच जारी है।