द फॉलोअप टीम, रांची:
बालूमाथ पुलिस ने 60 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 7.65 एमएम का देसी लोडेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक खाली मैगजीन बरामद किया है। तस्कर की कार भी जब्त की गई है। घटना बुधवार तड़के पांच बजे की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम सिन्हा है। वो सुंदरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला है।
पुलिस देख कार छोड़ भागने लगा
बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की गाइड लाइन के अनुसार वाहनों की जांच के लिये अस्थायी बैरियर लगाए गया था। बीती रात एक रिनॉल्ट कार OD14V-1475 को आते देख ड्यूटी में तैनात एएसआई सुनील कुमार ने उसे रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी खड़ा कर सवार भागने लगा। पुलिस के जवानों ने दौड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पटना की जा रही थी तस्करी
ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट मनीष पांडे के समक्ष वाहन की जांच की गई। जिसमें 60 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि राउरकेला, उड़ीसा से पटना ले जाया जा रहा था पकड़े गए गांजा की अनुमानित बाजार की कीमत करीब लाखों रुपये है। गिरफ्तार व्यक्ति को लातेहार जेल भेज दिया गया है।