द फॉलोअप टीम, डेस्क:
फुटबाल स्टार कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार 2 गोल की बदौलत बार्सिलोना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक बिल्बाओ (Athletic bilbao) को 4-0 से हराकर रिकॉर्ड 31वीं बार कोपा डेल रे (Copa del Rey) का खिताब अपने नाम कर लिया। मेसी के प्रशंसक काफी खुश हैं।
बता दें कि बार्सिलोना की इस सीजन का ये सबसे बड़ी खिताबी जीत है। इस जीत के साथ टीम ने जनवरी में स्पेनिश सुपर कप में एथलेटिक बिल्बाओ से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है।
मेसी ने किया शानदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में रोनाल्ड कोएमैन की टीम ने शुरूआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम पहले हाफ में गोल दागने में विफल रही। हालांकि दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने बेहतर खेल दिखाया और चार गोल करते हुए चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। टीम के लिए पहला गोल एंटोनियो ग्रिजमैन ने 60वें मिनट में किया।
एकतरफा मुकाबले में मिली जीत
इसके तीन मिनट बाद ही फ्रेंकी डी जोंग ने एक और गोल करते हुए बार्सिलोना को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद बार्सिलोना ने फिर मेसी के 68वें और 72वें मिनट में किए गए दो गोल की बदौलत 4-0 से एकतरफा अंदाज में फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के प्रदर्शन से फैंस में उत्साह है।