द फॉलोअप टीम, रांचीः
इस वक्त झारखंड विधानसभा से बड़ी खबर यह आ रही है कि सदन में मॉब लिचिंग बिल पारित कर दिया गया है। लगातार यह मांग की जा रही थी जिसके बाद झारखंड सरकार ने यह विधेयक पारित कर दिया। बीजेपी ने बिल में संसोधन का प्रस्ताव रखा है। यह बिल अगर पास हो जाता है तो पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत होगी। इसके जरिए मुआवजा भी दिया जाएगा। यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण बिल साबित होगा। जल्द ही राज्यपाल की सहमति के बाद सरकार इसपर अधिसूचना जारी कर सकती है। फिलहाल सदन को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।