logo

अब खून की सौदेबाजी पर उतर आई हेमंत सरकार – भाजपा

15663news.jpg

द फॉलोअप टीम, जामताड़ा:
झारखंड सरकार द्वारा गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे गरीब मरीजों को पहले ब्लड बैंक से मुक्त ब्लड मुहैया कराया जाता था, लेकिन वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने इसके लिए 1050 रुपये निर्धारित कर दिया है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला जामताड़ा की ओर से सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। 


संवेदनहीन हो चुकी हेमंत सरकार
पुतला दहन के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि झारखंड सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। गरीबों के इलाज पर ब्लड के नाम पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। झारखंड सरकार को सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही अस्पतालों में मुफ्त में ब्लड उपलब्ध कराना चाहिए। जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के इस निर्णय से उनकी गैर जिम्मेदारी का पता चला है। साथ ही इससे यह भी साबित हो गया कि सरकार गरीबों का शोषण करने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को तुरंत ही इस फैसले को लोकहित में वापस लेना चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए।