द फॉलोअप टीम, मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। अभिनेता ने ट्वीट करके खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। सोनू सूद ने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है। सोनू सूद बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। कोरोना काल में जिस तरीके से उन्होंने लोगों की मदद की, उससे उनकी लोकप्रियता में और भी ज्यादा इजाफा हुआ है। लोग उन्हें काफी मानते हैं।
सोनू सूद ने खुद को कर लिया क्वारंटीन
कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोरोना का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए मैं खुद को क्वारंटीन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं। उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। याद रहे, कोई भी तकलीफ, मैं हमेशा आपके साथ हूं। सोनू सूद ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने दी।
महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। बॉलीवुड के कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं। बीते कुछ दिनों में कटरीना कैफ, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, परेश रावल और रोहित श्राफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन ने कोरोना को मात दी है। विक्की कौशल, कटरीना कैफ और भूमि पेडनेकर क्वारंटीन हैं और इलाज करवा रहे हैं। अब अभिनेता सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हुई है।
लॉकडाउन में सोनू सूद ने की थी मदद
बता दें कि पिछले साल जब देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लगा था तो सोनू सूद ने अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये काफी काम किया था। सोनू सूद और उनकी टीम ने प्रवासी श्रमिकों सहित कई लोगों को ट्रेनों, बसों और हवाई जहाजों के जरिए उनके घरों तक पहुंचाया था। उन्होंने लोगों को ना केवल उनके घरों तक पहुंचाया बल्कि कई लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाया। उनकी टीम ने लोगों को खाना तक उपलब्ध करवाया था।