द फॉलोअप टीम, कानपुर:
कानपुर के बिधून गंगापुर कॉलोनी में एक साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधने पहुंची थी तभी यह घटना घटी। भाई को अपनी बहन के शरीर पर पिटाई के निशान दिखे। इससे वो बौखला उठा और अपने जीजा की गैंती से काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है साथ ही हथियार भी बरामद कर लिया है।
13 साल पहले हुई थी संध्या की शादी
बीएसएनएल से रिटायर्ड रामबाबू मिश्रा ने अपनी बेटी संध्या की शादी 14 साल पहले 43 वर्षीय भानु बाजपेई से की थी। रामबाबू के अनुसार भानु को नशे की लत थी। वो शराब पीकर संध्या के साथ मारपीट करता था। मामला कोर्ट पहुंचा, इसके बाद संध्या ढाई साल तक अपने मायके में ही रह रही थी। संध्या पति की प्रताड़ना से काफी तंग आ चुकी थी।
समझौता कर ले गया अपने साथ
बाद में भानु संध्या को समझौता कर अपने साथ ले गया। उसके मारपीट करने की आदत नहीं छूटी। 23 अगस्त को भानु संध्या को उसके मायके से करीब एक किमी दूर पर ही छोड़कर चला गया। घर आई बहन के शरीर पर 20 साल के छोटे भाई अनुज मिश्रा ने पिटाई के निशान देख लिए। यह देख वह काफी आक्रोशित हो गया। उसने पहले शराब पी। शाम को घर लौटा तो संध्या को लेने पहुंचे भानु से उसका आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच संध्या की पिटाई को लेकर विवाद हुआ। तभी अनुज ने पास में रखी गैंती से भानु पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया।
अनुज को हत्या का अफसोस नहीं
घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। संध्या व उसके पिता मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक भानु की जान निकल गई। अनुज को अपने जीजा की हत्या का कोई अफसोस नहीं है। हत्या के बाद भी वह उसी कमरे में जमीन पर बैठा रहा। जब संध्या की शादी हुई थी तब अनुज की उम्र सात वर्ष थी। बचपन से बहन को मार खाता देख उसके मन में भानु के प्रति जहर भर गया था । रविवार को बहन के शरीर पर चोटों के निशान देख कर वह अपना आपा खो बैठा।