द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद मंगलवार को टीएमसी में शामिल हो गये। दिल्ली में आयोजित पार्टी की प्रेस वार्ता में कीर्ति आजाद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि सोमवार देर शाम से ही इस बात की चर्चा थी कि कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कीर्ति आजाद ने पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था।
ममता बनर्जी को बताया सही व्यक्तित्व
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि मुझे ये कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं देश के विकास के लिए काम करूंगा। कीर्ति आजाद ने कहा कि आज देश को ममता बनर्जी जैसे व्यक्तित्व की जरूरत है जो देश को सही दिशा दे सके।
1983 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे
गौरतलब है कि कीर्ति आजाद 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। कीर्ति आजाद ने बीजेपी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। बीजेपी में रहते हुए उन्होंने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में कथि अनियमितता को लेकर तात्कालीन केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली पर हमला बोला था। 2015 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
दरभंगा से तीन बार लोकसभा सांसद रहे
कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से 3 बार सांसद रहे। 2014 का चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़ा था। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही वो खुलकर बीजेपी की नीतियों के खिलाफ बोलने लगे थे। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में कथित अनियमितता को लेकर भी कीर्ति आजाद काफी मुखर थे। बीजेपी से निकाले जाने के बाद कीर्ति आजाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब टीएमसी ज्वॉइन की।