logo

बिहार में कोरोना का बवंडर, फिर एक साथ मिले 1116 संक्रमित, पटना में भी मिले 228 मरीज

286news.jpg
द फॉलोअप टीम
पटना-बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर 1116 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17421 हो गई है। डरानेवाली बात ये भी है कि 1116 नए मरीजों में से सबसे ज्यादा राजधानी पटना के ही हैं। पटना में ही 228 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ें के मुताबिक राज्य में जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उसमें राजधानी पटना शामिल है। 
सभी जिलों में संक्रमण के मामले
पटना के अलावा सीवान में 50, पश्चिमी चंपारण में 39, समस्तीपुर में 29, मधुबनी में 41, मुंगेर में 68, मुजफ्फरपुर में 76, गया में 65, भागलपुर में 78, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 33 संक्रमित मरीज मिले हैं।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में से 11953 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
रविवार को मिले थे रिकॉर्ड 1266 मरीज
रविवार को रिकॉर्ड 1,266 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जबकि 24 घंटे में सात मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई थी। 
कई जिलों में लगा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पटना सहित दर्जनों जिलों में लॉकडाउन लगाया है। कोरोना की यही रफ्तार रही तो आनेवाले दिनों में कई और जिलों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।